हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गृह क्षेत्र के दौरे पर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज, जल्द डिग्री कॉलेज शुरु करने की कही बात - डिग्री कॉलेज पुखरी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज अपने गृह विधानसभा के क्षेत्र में है. यहां वे लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. उन्होंने कहा कि विकास की रफ्तार रुकने वाली नहीं है. चुराह विधानसभा क्षेत्र के पुखरी से लेकर कोहाल तक डिग्री कॉलेज खोला जाएगा.

DEGREE COLLEGE TO OPEN SOON IN CHAMBA
जल्द डिग्री कॉलेज शुरु करने की कही बात

By

Published : Jan 30, 2021, 5:56 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज अपने गृह विधानसभा के क्षेत्र में है. यहां वे लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. आज हंसराज ने कुठेड पंचायत में जनसभा के दौरान पंचायत चुनाव में चुनकर आए जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी.

डिग्री कॉलेज के लिए जनता तय करे स्थान

उन्होंने कहा कि विकास की रफ्तार रुकने वाली नहीं है. चुराह विधानसभा क्षेत्र के पुखरी और कोहाल के लिए डिग्री कॉलेज खोला जाएगा. इसके बारे में मुख्यमंत्री से बात हो चुकी है. अब जनता यह तय करेगी कि केंद्र बिंदु कहां रहने वाला है, वहां डिग्री कॉलेज खोलने को लेकर आपस में बातचीत होगी.

वीडियो

लोगों को मिलेगी सुविधा

उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि कई पंचायतें ऐसी हैं, जहां डिग्री कॉलेज न होने से बच्चियों को काफी दूर शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाना पड़ता है. ऐसे में लोग अपने-अपने तरीके से सुझाव देंगे, उसी के मुताबिक एक केंद्र बिंदु पर डिग्री कॉलेज खोलने की बात आगे बढ़ाई जाएगी.

उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि जल्द ही डिग्री कॉलेज खोलने के बाद बच्चों को पढ़ाई के लिए चंबा या तीसा नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों को लेकर भी जनसभा के दौरान लोगों से संवाद के माध्यम से चर्चा की.

ये भी पढ़ें:फिर हिमपात का 'आपातकाल'! शिमला के कई इलाकों में बर्फबारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details