चंबा: ढाई सालों से लापता चल रहे व्यक्ति के शनिवार को अवशेष बरामद हुए. मृतक की पहचान पवन कुमार पुत्र रावण निवासी गांव भड़ोली डाकघर रठियार के रूप में हुई है, जोकि ढाई वर्ष पहले अपने घर से लापता हो गया था. परिजनों ने उसे तलाशने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया.
शनिवार को सुबह के समय पुलिस को भड़ोली नामक स्थान पर जंगल के पास नाले में एक शव के अवशेष पड़े होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. मौके पर शव के कपड़े थे और शरीर के कुछ अवशेष पड़े हुए थे.
शव की पहचान करने के लिए लापता पवन कुमार के परिजनों को बुलाया गया. जिन्होंने उसके कपड़ों से उसकी पहचान की. पहचान करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत पुलिस ने शव परिजनों के सौंप दिया.
पुलिस अधीक्षक अरूल कुमार ने बताया कि भलोली के पास नाले में ढाई सालों से लापता व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान मृतक के परिजनों ने उसके कपड़ों से की है. पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई को अंजाम दे रही है.
पवन कुमार पुत्र रावण निवासी गांव भड़ोली डाकघर रठियार का क्षत विक्षत शव ढाई माह बाद पुलिस को बरामद हुआ है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में मौत का कारण गिरने को माना जा रहा है. इसके चलते पुलिस ने इस मामले को सीआरपीसी की धारा 174 के तहत दर्ज किया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों के ब्यान भी कलमबद्ध किए हैं. ढ़ाई साल बाद अचानक अवशेष मिलने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.