चंबा: प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. पुलिस ने नशे के सौदागरों पर पूरी तरह से नकेल कस रखी है. दिन-रात की जा रही गश्त के चलते पुलिस को कई सफलताएं भी हाथ लगी हैं. पुलिस अब नशे के सौदागारों के खिलाफ कोई ढील बरतने के मूड़ में नहीं है. तीन दिन पहले भी पुलिस ने दो युवकों को नशे के कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया था.
नशे के खिलाफ डलहौजी पुलिस की मुहीम जारी, लगातार की जा रही नशेड़ियों की धर-पकड़ - नशे के खिलाफ डलहौजी पुलिस
नशे के खिलाफ डलहौजी पुलिस ने अपनी मुहीम के तहत नशा कारोबारियों पर नकेल कसनी शुरु कर दी है. त्योहारों के मध्यनजर पुलिस ने और मुस्तौदी दिखाते हुए क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर रखी है.
त्यौहारी सीजन में इन दिनों बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही है. नशा तस्कर भीड़ का फायदा उठाकर नशीले पदार्थों की स्मालिंग की फिराक में रहते हैं. पुलिस ने इसके लिए भी विशेष मुहिम चलाने की योजना बनाई है. त्यौहारी सीजन में पर्यटन नगरी डलहौजी में भी खास नजर रख रही है, ताकि बाहरी राज्यों से आए कोई व्यक्ति यहां कोई गैरकानूनी काम न कर सके.
डल्हौजी के डीएसपी रोहिन अरोड़ा का कहना है कि पुलिस नशे की रोकथाम के लिए लगातर प्रयास कर रही है. पुलिस ने स्पेशल टीमों का गठन करने के बाद जगह-जगह नाकेबंदी की है.