हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डलहौजी छावनी का प्राइमरी स्कूल बना आइसोलेशन सेंटर, मास्क न लगाने पर होगा जुर्माना - chamba update

डलहौजी छावनी के मुख्य अधिशासी अधिकारी राहुल गजभिये ने कोरोना के खतरे को देखते हुए निर्देश जारी किये हैं. डलहौजी छावनी के सभी दुकानदारों को कहा कि वे अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान शनिवार व रविवार को बंद रखें और बिना मास्क किसी भी ग्राहक को सामान न दें. यदि कोई भी दुकानदार ग्राहक को बिना मास्क के सामान देते पाया जाता है तो उस दुकानदार को भी जुर्माना किया जाएगा.

Dalhousie become Cantonment Isolation Center
फोटो.

By

Published : Apr 28, 2021, 11:10 PM IST

चंबा:डलहौजी छावनी के मुख्य अधिशासी अधिकारी राहुल गजभिये ने कोरोना के खतरे को देखते हुए निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते डलहौजी छावनी के सभी नागरिकों का बिना मास्क घर से बाहर निकलना पूर्णतया प्रतिबंधित है. मास्क न लगाने पर 500 रुपए जुर्माना किया जाएगा.

व्यापारिक प्रतिष्ठान शनिवार व रविवार को बंद रखने के निर्देश

राहुल गजभिये ने डलहौजी छावनी के सभी दुकानदारों को कहा कि वे अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान शनिवार व रविवार को बंद रखें और बिना मास्क किसी भी ग्राहक को सामान न दें. यदि कोई भी दुकानदार ग्राहक को बिना मास्क के सामान देते पाया जाता है तो उस दुकानदार को भी जुर्माना किया जाएगा.

प्राइमरी स्कूल को बनाया आइसोलेशन सेंटर

उन्होंने बताया कि डलहौजी छावनी के प्राइमरी स्कूल को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. स्कूल में 15 बेडों का भी इंतजाम किया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर कोरोना वायरस के शुरूआती लक्षण वाले मरीजों को आइसोलेट किया जा सके.

जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें

राहुल गजभिये ने लोगों से आह्वान किया कि वे घर से जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें. छावनी परिषद डल्हौजी ने यह फैसला लिया है कि छावनी निवासियों को उनके घर पर ही राशन-सब्जी इत्यादि दी जाएगी.

डिस्पैंसरी में ओपीडी के अलावा कोरोना वायरस का हो प्राथमिक ईलाज

कोशिश की जा रही है कि डलहौजी छावनी की डिस्पैंसरी में ओपीडी के अलावा कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण वाले मरीजों को प्राथमिक तौर पर भी देखा जाए व उनका मार्गदर्शन किया जाए.

ये भी पढ़ें:ऑक्सीजन गैस सिलेंडर्स घर पर जमा कर रहे लोग! दिल्ली नहीं भेजी जा सकी सप्लाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details