हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में कर्फ्यू ढील सुबह 9 से 7 बजे तक रहेगी, व्यापारियों व दुकानदारों की मांग पर बदलाव - व्यापारियों की मांग

चंबा में कर्फ्यू ढील का समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक रहेगा. लोगों की सहूलियत को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से बकायदा इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. व्यापारियों व दुकानदारों की मांग को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से समय में बदलाव किया गया है.

Curfew relaxation time in Chamba
चंबा में कर्फ्यू में ढील.

By

Published : Jun 14, 2020, 2:48 PM IST

चंबा:जिले में कर्फ्यू ढील का समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक रहेगा. लोगों की सहूलियत को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से बकायदा इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. शहर के दुकानदार इस मांग पर अड़े थे कि पहले कर्फ्यू ढील के समय 6 बजे तक होने की सूरत में उन्हें परेशानियों उठा रही हैं. लिहाजा शाम को कर्फ्यू ढील का समय बढ़ाया जाए. व्यापारियों व दुकानदारों की मांग को देखते हुए अब जिला प्रशासन की ओर से कर्फ्यू ढील का समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक कर दिया है. ऐसे में अब नई अधिसूचना जारी होने के बाद दुकानदारों और व्यापारी वर्ग ने राहत की सांस ली है.

उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया ने बताया कि लोगों, दुकानदारों और व्यापारियों की मांग को देखते हुए अब कर्फ्यू ढील का समय सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक कर दिया गया है. डीसी ने कहा कि दुकानदार और व्यापारियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े. इसके लिए ही यह निर्णय प्रशासन की ओर से लिया गया है.

जिला प्रशासन की ओर से कर्फ्यू ढील के समय में एक 1 घंटे की बढ़ोतरी कर दी गई है. प्रशासन की ओर से कर्फ्यू ढील में समय बढ़ने के बाद सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक दुकानदार, व्यापारी वर्ग अपनी दुकानों को खोल सकेंगे. वहीं, इससे अन्य रेहड़ी चालकों को भी लाभ होगा. जिला प्रशासन ने इससे पहले सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक कर्फ्यू ढील का समय निर्धारित किया था. इसके बावजूद कुछ व्यापारियों ने प्रशासन की ओर से लिए गए इस निर्णय में बदलाव करने की मांग उठाई थी. साथ ही शाम के समय में कुछ घंटे रियायत देने की बात कही थी. इसके बाद अब प्रशासन ने लोगों, दुकानदारों व व्यापारियों की समस्या को देखते हुए कर्फ्यू ढील के समय में बढ़ोतरी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details