चंबा: पहाड़ों पर हुई मूसलाधार बारिश के चलते भरमौर-हड़सर रोड़ पर प्रंघाला नाला पर बनी पुली बह गई है. बारिश की वजह से उफान पर आया नाला, पुल को साथ बहा ले गया. इसके कारण मणिमहेश यात्रा पर जाने वाले वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई है.
नाले को आर-पार करने के लिए भी जगह न होने से यात्री भी यहां फंसे हुए हैं. बहरहाल लोक निर्माण विभाग ने सड़क बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है.