डलहौजीःनगर परिषद डलहौजी के चुनाव परिणामों के बाद अब परिषद के गठन को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है जिसके लिए आज पूरा दिन यही जद्दोजहद चलती रही. गौरतलब है कि नगर परिषद के चुनाव में भाजपा के ही दो गुटों ने अपने अपने प्रत्याशी सभी 9 वार्डों में खड़े किए थे.
कांग्रेस ने भी अपने 9 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे. लेकिन भाजपा के दोनों गुटों के चार-चार प्रत्याशी चुनाव जीत गए. जिनमें जिला भाजपा अध्यक्ष डीएस ठाकुर गुट के चार प्रत्याशी और 15 साल से नगर परिषद डलहौजी के अध्यक्ष रहे व प्रदेश योजना बोर्ड के सदस्य मनोज चड्डा गुट के 4 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. जबकि कांग्रेस मात्र एक सीट पर ही विजय प्राप्त कर सकी.
दोनों ही गुट अपनी अपनी जगह अड़े
अब जब परिषद के गठन का सवाल बना तो दोनों ही गुट अपनी अपनी जगह अड़े रहे और इसी खींचतान को खत्म करने के लिए भाजपा हाईकमान ने प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया को जिम्मेदारी सौंपते हुए आज डलहौजी भेजा.
राकेश पठानिया ने दोनों गुटों से आज बैठकें की और साथ ही कांग्रेस की एकमात्र विजयी पार्षद को भी भाजपा में शामिल करवा लिया. जिससे अब नगर परिषद की 9 की 9 सीटें भाजपा की हो गई. अब रहा सवाल नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने का तो इस बारे में दोनों गुटों के साथ विचार-विमर्श करके राकेश पठानिया ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है जिसे कि वह भाजपा हाईकमान को सौंपेंगे और भाजपा हाईकमान अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर फैसला करेगा.