हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में कांग्रेस ने सरकार की नीतियों के किया खिलाफ रोष प्रदर्शन, इन्वेस्टर मीट को बताया प्रपंच - government policies

जिला मुख्यालय चंबा में हिमाचल कांग्रेस ने प्रदेश व केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं धर्मशाला में आयोजित होने जा रही इन्वेस्टर मीट का भी कांग्रेस ने विरोध जताया है. कांग्रेस का आरोप है कि इन्वेस्टर मीट के नाम पर भाजपा सरकारें राजनेताओं को खुश करने में लगी हैं.

Congress protests

By

Published : Nov 6, 2019, 6:10 PM IST

चंबाः धर्मशाला में आयोजित हो रही इन्वेस्टर मीट के नाम पर राजनेताओं को बुलाकर उन्हें प्रभावित करने का प्रपंच रचा गया है. विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने जिला मुख्यालय में आयोजित कांग्रेस पार्टी के धरना प्रदर्शन के दौरान अपने संबोधन में यह बात कही.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विधानसभा चुनावों से पूर्व प्रदेश को 69 एनएच स्वीकृत करने के बाद उनके लिए पैसा जारी करने का केंद्र सरकार ने वादा किया था, लेकिन अब प्रदेश व केंद्र में भाजपा सरकार होने के बावजूद राष्ट्रीय उच्च मार्ग अथॉरिटी ने इन 69 एनएच मार्गों के निर्माण हेतु बजट ना होने की बात कहकर इन्हें रद्द कर दिया है.

यही नहीं जो प्रदेश सरकार प्रत्येक माह एक हजार करोड़ रुपए का लोन ले रही है वह इन्वेस्टर मीट के नाम पर पंडाल लगाने पर ही 10 करोड़ रुपए खर्च कर रही है तो लाखों रुपए की लाइटें लगाई गई हैं.

वीडियो रिपोर्ट

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में पहले से ही देश के बड़े उद्योग घराने मौजूद हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री यह बताएं कि इस इन्वेस्टर मीट के माध्यम से उन्होंने किन बड़े औद्योगिक घरानों को बुलाया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा ने इस इन्वेस्टर मीट को आयोजित करने से संबंधित किसी भी बात की चर्चा कांग्रेस पार्टी से करना जरूरी नहीं समझा, लेकिन अब जब वह अपने इस चक्रव्यूह में खुद को फंसा हुआ पा रही है तो कांग्रेस को अपने इस पाप का भागीदार बनवाने में जुट गई है, लेकिन कांग्रेस ये साफ करती है कि उसका इस इन्वेस्टर मीट से कोई सरोकार नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश का विकास चाहती है, लेकिन हिमाचलिओं के हितों को या फिर हिमाचल को इसकी आड़ में बेचने की हरगिज इजाजत नहीं दी जा सकती है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की फौज खड़ी है बावजूद इसके प्रदेश सरकार बाहरी राज्यों के लोगों को रोजगार देने में जुटी हुई है अब तो उसने सरकारी स्कूलों में अध्यापकों के पदों पर बाहरी राज्यों के लोगों को भर्ती करने का निर्णय लिया है.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार की राजनीतिक इच्छाशक्ति पूरी तरह से खत्म हो चुकी है इस बात का प्रमाण यह है कि प्रधानमंत्री को इन्वेस्टर मीट में बुलाने के लिए मुख्य सचिव व सचिवों को भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जयराम सरकार से यह मांग करती है कि वह प्रधानमंत्री के धर्मशाला आने पर जम्मू कश्मीर व नॉर्थ ईस्ट की तर्ज पर प्रदेश को कर्जा मुक्त करने और इस राज्य को औद्योगिक पैकेज देने की घोषणा करवाएं जब तक राज्य को औद्योगिक पैकेज नहीं दिया जाता है तब तक इस प्रकार के इन्वेस्टर मीट कार्यक्रमों का कोई भी लाभ हिमाचल को नहीं होगा.

रोष प्रदर्शन में डलहौजी विधायक आशा कुमारी, पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया, पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीरज नैयर सहित अन्य कांग्रेसी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाजपा की जन विरोधी व महंगाई के खिलाफ जिला मुख्यालय में रोष रैली निकाली तो साथ ही डीसी चंबा के माध्यम से इस संदर्भ में राज्यपाल को ज्ञापन भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details