हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा मंडल में सुधरेगी सड़कों की हालत, 125 करोड़ रुपये से होंगे विकास कार्य - Chamba

चंबा मंडल में 125 करोड़ की राशि से सड़कों की तस्वीर और तकदीर बदलने वाली हैं. 30 से अधिक मार्गों को पीएमजीएसवाई में करवाया जाएगा और 34 के करीब नई सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा.

चंबा मंडल में सुधरेगी सड़कों की हालत

By

Published : Nov 9, 2019, 11:40 PM IST

चंबा: जिला चंबा में लोगों को आने वाले समय में सड़कों पर बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी. चंबा मंडल में 125 करोड़ की राशि से सड़कों की तस्वीर और तकदीर बदलने वाली हैं. चंबा के अंतर्गत आने वाली 30 से अधिक मार्गों को पीएमजीएसवाई में करवाया जाएगा.

इसके साथ ही 34 के करीब नई सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा. यही नहीं चंबा के मरेडी से सिलाघ्राट तक मार्ग को चौड़ा किया जाएगा. चंबा से खजियार मार्ग को भी चौड़ा करने का प्रयास किया जाएगा, साथ ही अन्य मार्ग भी चौड़े किये जाएगे.

वीडियो रिपोर्ट.
बता दें की चंबा मंडल के अंतर्गत आने वाले मार्गों पर के लिए सरकार से बजट भी स्वीकृत हो गया है. नई सड़कों के निर्माण कार्य भी करवाए जाएंगे, जिसका अप्रूवल वन विभाग और एफसीए के तहत मिल चुकी हैं.

वहीं, एक्सईन जीत सिंह ठाकुर का कहना है की हम 32 मार्ग पीएमजीएसवाई के माध्यम से बनाने जा रहे है और चार मार्ग नावार्ड में व 35 के करीब नए मार्गों का निर्माण करवाया जा रहा है. हमें सरकार की ओर से 80 करोड़ पीएमजीएस्वाई में आया है. इसके नावार्ड में 20 करोड़ आया है.

इसके अलावा कुछ पुलों का निर्माण करवाया जाएगा, जिसके लिए 25 करोड़ आया है. हम कुछ मार्गों को चौड़ा करने का कार्य भी कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details