हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

11 नवंबर से चंबा के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे सीएम, देंगे करोड़ों की सौगात - cm rally in sihunta

जयराम ठाकुर बुधवार को भटियात विधानसभा क्षेत्र से अपने दौरे की शुरूआत करेंगे. इस दौरान सीएम 49 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. सिंहुता में सीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

सीएम जयराम, cm jairam, chamba
सीएम जयराम(फाइल फोटो)

By

Published : Nov 9, 2020, 7:03 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 11 नबंवर से जिला चंबा के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. जयराम ठाकुर बुधवार को भटियात विधानसभा क्षेत्र से अपने दौरे की शुरूआत करेंगे.

11 नबंवर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हेलिकॉप्टर साढ़े दस बजे गरनोटा में पहुंचेगा. इसके बाद सीएम 49 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. मनेड़ खड्ड पर चुवाड़ी-कैंथली मार्ग पर 1 करोड़ 89 लाख की लागत से बनने वाला पुल, तीन करोड़ 31 लाख की लागत वाले स्टील ब्रिज के अलावा जलशक्ति विभाग की बड़ी योजनाएं शामिल हैं.

वहीं करोड़ों रूपयों की लागत से सड़क अपग्रेडेशन के कार्यों की भी सीएम आधारशिला रखेंगे. सीएम सिहुंता स्थित चौगान मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं. मुख्यमंत्री के भटियात दौरे को लेकर पहले ही वन मंत्री राकेश पठानिया चुवाड़ी में अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं. इसके अलावा स्थानीय विधायक विक्रम जरियाल भी सीएम प्रवास की व्यवस्थाओं को लेकर फील्ड में टीम सहित जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details