चंबा: मौसम में हो रहा बदलाव लोगों की सेहत पर भारी पड़ने लगा है. लोग सर्दी, खांसी और बुखार की जकड़ में आ रहे हैं. हर रोज वायरल फीवर से पीड़ित कई लोग मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं. शहर के अलावा भरमौर, होली, सलूणी, तीसा, पुखरी आदि क्षेत्रों के लोगों को भी वायरल फीवर के मामले सामने आ रहे हैं.
बता दें कि बुजुर्ग, युवक, युवतियां और बच्चे सर्दी, जुकाम समेत खांसी से ग्रसित हो रहे हैं. इससे सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित हो रहे हैं. मेडिकल कॉलेज चंबा में वायरल से पीड़ित बच्चों की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गई कि 24 बिस्तर की क्षमता वाले शिशु वार्ड में करीब 50 से ज्यादा बच्चों को उपचार के लिए भर्ती किया गया.