हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में वायरल फीवर की जकड़ में बच्चे-बुजुर्ग, हर रोज बढ़ रही मरीजों की संख्या - वायरल फीवर से पीड़ित कई लोग

वायरल फीवर से पीड़ित कई लोग मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं. शहर के अलावा भरमौर, होली, सलूणी, तीसा, पुखरी आदि क्षेत्रों के लोगों को भी वायरल फीवर के मामले सामने आ रहे हैं.

viral fever in Chamba

By

Published : Oct 9, 2019, 6:08 PM IST

चंबा: मौसम में हो रहा बदलाव लोगों की सेहत पर भारी पड़ने लगा है. लोग सर्दी, खांसी और बुखार की जकड़ में आ रहे हैं. हर रोज वायरल फीवर से पीड़ित कई लोग मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं. शहर के अलावा भरमौर, होली, सलूणी, तीसा, पुखरी आदि क्षेत्रों के लोगों को भी वायरल फीवर के मामले सामने आ रहे हैं.

बता दें कि बुजुर्ग, युवक, युवतियां और बच्चे सर्दी, जुकाम समेत खांसी से ग्रसित हो रहे हैं. इससे सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित हो रहे हैं. मेडिकल कॉलेज चंबा में वायरल से पीड़ित बच्चों की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गई कि 24 बिस्तर की क्षमता वाले शिशु वार्ड में करीब 50 से ज्यादा बच्चों को उपचार के लिए भर्ती किया गया.

ऐसे में एक बेड पर दो दो बच्चे भर्ती किए गए. इससे विभागीय स्टाफ समेत बीमार बच्चों को दिक्कत भी झेलनी पड़ रही है. वहीं रोजाना मेडिकल कॉलेज में रूटीन के हिसाब से 30 से अधिक बच्चे उपचार के लिए पहुंच रहे हैं.

क्या कहते हैं डॉ. शिशु विशेषज्ञ विशाल महाजन?
शिशु विशेषज्ञ डॉ. विशाल महाजन ने कहा कि कुछ सावधानियां बरतने पर वायरल फीवर से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि बच्चों को सर्दी गर्मी के प्रकोप से बचाएं. साफ पानी का इस्तेमाल करें. साथ ही बासी भोजन और ज्यादा पके फल न खाएं. इसके अलावा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें: चंबा रूमाल का प्रशिक्षण लेने पहुंची विदेशी महिलाएं, सीखेंगी बारीकियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details