हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा-तीसा मार्ग पर गिरी भारी-भरकम चट्टानें, सड़क बहाल करने में देरी से जुटा प्रशासन - सड़क बंद

चंबा को तीसा से जोड़ने वाली सड़क पर बरसात के कारण हुआ भूस्खलन. जिससे मलबे में पहाड़ से खिसक कर बड़े-बड़े पत्थर आ गिरे और सड़क पूरी तरह बंद हो गई है. वहीं प्रशासन ने कहा कि सड़क बहाल करने में अभी और समय लग सकता है.

चंबा-तीसा मार्ग पर गिरी भारी-भरकम चट्टानें

By

Published : Aug 1, 2019, 11:31 AM IST

चंबाः जिले को तीसा से जोडने वाली सड़क बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा बाधित होने वाली सड़कों में से एक है. मानसून के चलते पहाड़ के टूटने का सिलिसला लगातार जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी लगातार झेलनी पड रही है.

भारी बरसात के कारण चंबा तीसा मार्ग पर गुनु नाला के पास भूस्खलन के कारण बड़ी-बड़ी चट्टानें खिसक कर नीचे आ गिरी. जिस कारण इस सड़क पर आवाजाही पुरी तरह ठप हो गई है. लेकिन अभी तक विभाग की कोई प्रयास नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: साधुपुल में लग रहा सैलानियों का जमावड़ा, रोजाना आ रहे हजारों की तादाद में पर्यटक

वहीं एक्सईन तीसा मंडल हर्ष पूरी का कहना हैं की गुनुनाला के पास मार्ग बंद हुआ हैं इसे खोलने के लिए मशीन भेज दी गई हैं थोडा समय लग सकता है, लेकिन जल्द मार्ग बहाल करने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details