हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ चंबा पुलिस को मिली सफलता, पिकअप ड्राइवर से 'चिट्टा' बरामद - तस्करी

चंबा पुलिस ने एक पिकअप से चिट्टा बरामद किया है. जिला पुलिस को ये कामयाबी नाकाबंदी के दौरान मिली है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस के साथ आरोपी.

By

Published : Jul 8, 2019, 10:51 PM IST

चंबा: जिला पुलिस ने चिट्टे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. चंबा पुलिस को ये कामयाबी नाकाबंदी के दौरान मिली.

दरअसल, चुराह विधान सभा क्षेत्र के नकरोड के पास मधुबाड नाम की जगह पर पुलिस टीम ने नाका लगाया हुआ था. इस दौरान एक पिकअप की तलाशी लेने पर डिक्की से 3 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.आरोपी की पहचान जगदीश शर्मा निवासी गांव सरेला डाकघर थली जिला चंबा के रूप में हुई है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

डीएसपी सालूनी रामकरण सिंह राणा का कहना है कि आरोपी की गाड़ी के डैश बोर्ड से तीन ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. ड्रग डिटेक्शन किट से आरोपी से मिले चिट्टे की जांच कर ली गई है. आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details