चंबा :कोरोना कर्फ्यू में बिना कारण बाजार में घूमने पर पाबंदी है. इसके साथ ही गाड़ियों में बिना किसी काम के घूमने पर भी मनाही है, लेकिन इसके बाद भी लोग बिना किसी कारण के गाड़ियों में घूम रहे हैं.
कोरोना कर्फ्यू के बीच नियम तोड़ रहे लोगों पर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा के निर्देशों पर पुलिस कर्मचारी बाजार पहुंच रहे निजी वाहनों को रोककर गाड़ी में सवार लोगों से आने का कारण पूछ रहे हैं. बिना कारण गाड़ियों में घूम रहे लोगों को फटकार लगाने के बाद चालान भी काटे.
बुधवार को बनीखेत में काफी संख्या में निजी गाड़ियां लेकर लोग बाजार पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस ने गाड़ियों को रोककर बाजार में आने का कारण जाना. इस दौरान कुछ लोग दवाएं लेने आए थे तो कुछ वैक्सीनेशन केंद्रों से लौट रहे थे. पड़ताल करने के बाद पुलिस ने उन्हें जाने दिया, जबकि जो लोग बिना कारण गाड़ियां लेकर बाजार में घूमने आए थे. उन्हें पुलिस ने जमकर लताड़ लगाई. इस दौरान कुछ गाड़ियों के चालान भी किए गए. पुलिस कर्मचारियों ने लोगों को बिना कारण गाड़ी लेकर बाजार में ना घूमने की सख्त हिदायत भी दी.