चंबा में हिंदू संगठनों की आक्रोश रैली. चंबा:जिला चंबा में आज मनोहर हत्याकांड मामले में संघणी हत्याकांड संघर्ष समिति के बैनर तले हिंदूवादी संगठनों और लोगों ने जिला मुख्यालय चंबा में गुरुवार को जन आक्रोश रैली निकाली. इस दौरान समूचा शहर मनोहर के हत्यारों को कड़ी सजा देने और सरकार विरोधी नारों से गूंज उठा. लिहाजा पूरे शहर में रैली निकालने के बाद हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने डीसी चंबा को ज्ञापन सौंपा गया.
आज चंबा बाजार रहा बंद: बता दें कि संघणी हत्याकांड संघर्ष समिति द्वारा चंबा व्यापार मंडल से 22 जून को बाजार बंद रखने का आह्वान किया गया था. उसी के तहत आज पूरा दिन चंबा शहर का बाजार बंद रहा. सुबह करीब 11:00 बजे चौगान नंबर 2 में सभी सामाजिक संस्थाओं व व्यापार मंडल ने इकट्ठा होकर यहां पर जमकर नारेबाजी की. उसके बाद चंबा बाजार का चक्कर लगात हुए हजारों संख्या में एकत्रित लोगों की रैली मुख्य चौक पहुंची. जहां पर सभी समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बारी-बारी से अपने विचार रखे.
डीसी के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन: इसके बाद उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर उन्होंने डीसी चंबा के माध्यम से राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को एक ज्ञापन भेजा. जिसमें यह मांग की गई है कि मनोहर हत्याकांड मामले की जांच एनआईए से करवाई जाए, ताकि दोषियों पर जल्द और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. संघणी हत्याकांड संघर्ष समिति के संयोजक डॉ. केशव वर्मा ने बताया कि चंबा में आज एक जन आक्रोश रैली निकाली जा रही है. जिसके माध्यम से मनोहर हत्याकांड मामले को एनआईए के द्वारा जांच कराए जाने की मांग की गई.
'जल्द की जाएगी मामले की चार्जशीट दाखिल': वहीं, डीसी चंबा ने कहा कि आज सभी सामाजिक संस्थाओं द्वारा संघणी हत्याकांड संघर्ष समिति के माध्यम से एक जन आक्रोश रैली निकाली और उन्होंने मनोहर हत्याकांड मामला की जांच एनआईए से करवाने की मांग की है. डीसी चंबा ने कहा कि पुलिस और प्रशासन इस मामले में पिछले कई दिनों से लगे हुए जल्द ही इस मामले में अब चार्जशीट भी दाखिल कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा विचार किया जाएगा और उन सभी पहलुओं की भी छानबीन की जाएगी.
ये भी पढ़ें:Chamba Murder Case: चंबा मनोहर हत्याकांड के विरोध में भारी आक्रोश रैली, दोषियों के खिलाफ की फांसी की मांग