चंबा: जिला चंबा की सड़कों के हालात विभाग ने सुधारनी शुरू कर दिए हैं. पर्यटन स्थल जुम्हार की सड़क इन दिनों तारकोल बिछने के बाद काफी बेहतर हो गई है, जिसके चलते अब लोगों का सफर आरामदायक हो गया है.
पर्यटन स्थल जुम्हार की ओर जाने वाला सड़क मार्ग पहले तंग और कच्चा था. साथ ही गड्ढे पड़ने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन लोक निर्माण विभाग मंडल चंबा ने अब इसे पक्का कर दिया है. इससे सड़क की हालात में सुधार हुआ है. सड़क को चौड़ा करने के साथ-साथ यहां तारकोल बिछाई गई है, जिस पर करीब पच्चीस लाख रुपये खर्च हुए हैं.
इसके अलावा इस मार्ग पर क्रैश बैरियर और ब्लैक स्पॉट भी सुधारे गए हैं. इससे हजारों की आबादी को परेशान नहीं होना पड़ेगा. वहीं, दूसरी ओर सड़क के हालात सुधरने से आने वाले समय में पर्यटकों को जुम्हार तक पहुंचने में आसानी होगी. जुम्हर की हरी भरी वादियां हमेशा ही पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती रही हैं. ऐसे में सड़क सुविधा के और बेहतर होने से आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है.