चंबा: जिला चंबा में चंबा-होली मार्ग पर झिरडू मोड़ के पास गुरूवार रात चट्टानें गिर गई. जिससे मार्ग पर 16 घंटों से वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है. नतीजतन होली से कांगड़ा जिला के विभिन्न हिस्सों समेत चंबा और भरमौर के लिए रवाना हुई बसों समेत सैकड़ों वाहन यहां फंसे हुए हैं.
वहीं, यात्रियों को भी सवेरे सवेरे बीच राह में परेशान होना पड़ रहा है. यह पहला मौका है नहीं है जब इस मार्ग पर चट्टानें खिसकी हों इससे पूर्व में पहाड़ दरकने की घटनाएं भी हो चुकी हैं. इस वर्ष सड़क चौड़ाई के काम में धड़ाधड़ हैवी ब्लास्टिंग से जगह जगह पहाड़ खोखले हो चुके हैं और कई स्थानों पर चट्टानों में दरारें पड़ी हुई हैं.
वहीं, इस साल ही इस मार्ग पर सबसे अधिक पहाड़ दरकने और ब्लास्टिंग से पहाड़ दरकने जैसी घटनाएं हुई हैं. इसी वर्ष खड़ामुख के निकट ब्लास्टिंग के चलते खोखला हो चुका एक पहाड़ दरकने से उलांसा नाले का दुंदा पुल क्षतिग्रस्त हो गया था.