हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्री प्राइमरी विशेष ऑनलाइन नामांकन अभियान में पहले स्थान पर चंबा, दूसरे पर मंडी

शिक्षा विभाग की ओर से 25 जुलाई से 3 अगस्त तक चलाए गए विशेष ऑनलाइन नामांकन अभियान में चंबा ने प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है. उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया ने इससे पहले भी बच्चों के लर्निंग आउटकम को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए हैं.

ऑनलाइन नामांकन अभियान
ऑनलाइन नामांकन अभियान

By

Published : Aug 14, 2020, 8:35 AM IST

चंबा:केंद्र सरकार की एस्पिरेशनल जिला योजना में शामिल चंबा जिला ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल और प्रभावी कदम उठाए जाने से नए आयाम स्थापित किए जा सकते हैं. शिक्षा विभाग की ओर से 25 जुलाई से 3 अगस्त तक चलाए गए विशेष ऑनलाइन नामांकन अभियान में चंबा ने प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है.

चंबा में 357 प्री प्राइमरी स्कूलों के लिए 2910 बच्चों का ऑनलाइन दाखिला हुआ, जबकि मंडी में 2401, सिरमौर में 971, किन्नौर में 441, बिलासपुर में 1184, शिमला में 2308, लाहौल स्पीति में 104, हमीरपुर में 908, ऊना में 1884 और सोलन में 675 बच्चों को विशेष ऑनलाइन नामांकन अभियान के तहत प्रवेश दिया गया.

उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया ने इससे पहले भी बच्चों के लर्निंग आउटकम को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए हैं. जिला प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने बताया कि उपायुक्त विवेक भाटिया की निरंतर मॉनिटरिंग और शिक्षकों की मेहनत से अभिभावकों की काउंसलिंग के बाद चंबा ने पूरे राज्य में सबसे अधिक दाखिले करवाए.

चंबा के प्री प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को बेहतरीन वातावरण और अन्य सुविधाएं देने को लेकर भी योजना के तहत काम की शुरुआत कर दी गई है और इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे. उपायुक्त विवेक भाटिया सप्ताहिक समीक्षा बैठकों में इस पर विशेष फोकस करते हैं, जिससे जिले के तमाम प्री प्राइमरी स्कूलों में एक जैसा वातावरण और सुविधाएं हो.

बच्चों को क्रिएटिव तरीके से उनका मनोरंजन करके पढ़ाने के लिए दीवारों को खास और आकर्षक चित्रों से सजाया गया है, जिससे वह आसानी से नई चीजें सीख सकें. परीक्षा मित्र एप के जरिए विद्यार्थियों के ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था के लिए सभी महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षकों की टास्क फोर्स का गठन भी किया गया है. पढ़ाई के स्तर पर क्रिटिकल घोषित स्कूलों के विशेष प्रयासों से ही इस बार चंबा का 12वीं का ओवर ऑल परीक्षा परिणाम 65.41 फ़ीसदी रहा और यह पिछले साल से 13.67 फ़ीसदी अधिक था. पिछले वर्ष परीक्षा परिणाम 51.74 फ़ीसदी था. निजी स्कूलों के परीक्षा परिणाम के साथ ये परिणाम 66.51 बनता है.

ये भी पढ़ें:UG के अंतिम सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र बदलने की छूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details