चंबा: मंगलवार को चंबा के कांदु में हुए दर्दनाक बस हादसे में पांच परिवारों के चिराग हमेशा-हमेशा के लिए बुझ गए. वहीं, घायलों का चंबा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. एक गंभीर रूप से घायल शख्स को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
शुरुआती जांच में सामने आया है कि अगर सड़क किनारे पैराफिट या क्रैश बैरियर होते तो हादसा टल सकता था. हालांकि पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है. घायल सवारियों ने पुलिस को जानकारी दी है कि बस रास्ते में दो बार खराब हुई थी. ऐसे में बस अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही थी.
समय को कब्र करने के लिए बस चालक ने स्पिड से बस चलाई. इस दौरान चंबा से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर चाहला नामक स्थान पर ये दुर्घटना हुई. ऐसे में अगर सड़क किनारे पैराफिट या क्रैश बैरियर होता तो सड़क हादसा होने से बच सकता था.