चंबा: कर्फ्यू और लॉकडाउन के चलते सब काम धंधे ठप पड़े हैं. ऐसे में गरीब और मजदूर तबके के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. इन लोगों को राहत देने के लिए प्रधान मंत्री उज्जवला योजना के तहत मिले गैस सिलेंडर और चूल्हे को रिफिल करने के लिए महिलाओं के खाते में पैसे डाले जा रहे है.
चंबा जिला के चुराह उपमंडल के नैला गांव की रहने वाली महिलाओं के खाते में भी प्रधानमंत्री की ओर से पैसे डाले गए है जिसके चलते उक्त महिलाओं ने अपने सिलेंडर रिफिल करवाए हैं. सरकार की तरफ से मिली इस आर्थिक मदद को लेकर महिलाओं में काफी खुशी देखने को मिल रही है.