चम्बा: हिमाचल प्रदेश में 40 दिनों से कोरोना कर्फ्यू के चलते हिमाचल पथ परिवहन निगम और निजी बसें बंद रहीं. जिसके चलते जहां एक तरफ लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, तो वहीं दूसरी ओर आपात स्थिति में भी लोगों को निजी टैक्सियों के सहारे अस्पताल तक पहुंचना पड़ा. हालांकि, अब सरकार ने आज यानी सोमवार से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में सड़कों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी शुरू हो गए हैं. चबां जिले के 40 रूटों पर परिवहन निगम बस सेवा शुरू कर दी है.
सरकार के फैसले का स्वागत
सुबह चंबा बस स्टैंड पर बस चलने से सवारियों में खुशी देखी गई. यात्रियों से बात करने पर उन्होंने कहा कि वह सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं. सरकार ने आज से प्रदेश सहित चंबा जिला में भी बसों को चलाना शुरू कर दिया है, जिसके चलते उन्हें सफर करने में आसानी हो रही है. सवारियों ने कहा कि उन्हें कार्यालयों और आपात स्थिति में जाने के लिए निजी टैक्सों का सहारा करना पड़ता था, जो काफी महंगी साबित हो रही थी. लेकिन सरकार के इस फैसले से उन्हें राहत मिली है.