हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटकों के लिए खुलेगा विश्व प्रसिद्ध खज्जियार, होटल्स ने शुरू की बुकिंग - Chamba News

चंबा जिले के पर्यटन निगम के होटलों ने अब ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. अधिसूचना जारी होने के बाद खज्जियार के होटल देवदार सहित जिले के अन्य पर्यटन निगम के होटलों में अब पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग करवा पाएंगे.

Khajjiar open for tourist
खज्जियार

By

Published : Sep 8, 2020, 8:55 PM IST

चंबा:जिले के पर्यटन निगम के होटलों ने अब ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. अधिसूचना जारी होने के बाद खज्जियार के होटल देवदार सहित जिले के अन्य पर्यटन निगम के होटलों में अब पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग करवा पाएंगे.

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द चंबा के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हो जाएंगे. साथ ही होटल इंडस्ट्री को भी इससे सहारा मिलेगा. अब प्रदेश सरकार ने होटलों में पर्यटकों को ठहराने की अनुमति प्रदान कर दी है. इसको लेकर पर्यटन निगम ने भी अधिसूचना जारी कर दी है.

होटल देवदार के प्रबंधक विकास दत्ता ने बताया कि होटल खोलने की अधिसूचना मिल चुकी है. अब बाहरी पर्यटकों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है. सोमवार को ऑनलाइन साइट को चालू कर दिया गया. पर्यटकों की हर सुविधा का होटल में इंतजाम किया गया है, जो भी पर्यटक बाहर से यहां आएगा, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी.

जाहिर सी बात है की इस महामारी के चलते अब होटल्स व्यवसाई अपने-अपने होटल्स खोलने को लेकर आगे आने लगे हैं. हालंकि इस महामरी के चलते होटल्स व्यवसाइयों को काफी नुक्सान झेलना पड़ा है, लेकिन होटल्स खोलने की बात कुछ होटल्स व्यव्सियों ने की है.

आपको बता दें हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक डलहौजी और खज्जियार का रुख करते हैं, लेकिन इस बार कोरोना महामारी ने सब कुछ थमा दिया. पर्यटकों के ना आने से होटल व्यवसायियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details