चंबा: हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे सियासी पार्टियों की सरगर्मियां भी तेज होने लगी हैं. एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया है.
वहीं, दूसरी दूसरी ओर संगठन ने भी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक का दौर जारी कर दिया है, ताकि 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर संगठन मजबूती के साथ लोगों के बीच में मजबूती के साथ अपनी सरकार के कार्यों को बता सके.
वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने की अध्यक्षता
इसी के चलते सोमवार को चंबा भाजपा संगठन की ओर से कुकरेजा पैलेस में पार्टी के पदाधिकारियों और भाजपा के विधायकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने की. उसके साथ ही वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती भी मुख्य रूप से मौजूद रहे.
संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए चर्चा की गई अब केंद्र कि मोदी सरकार ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर जयराम ठाकुर को चेहरा घोषित कर दिया है उसके बाद लगातार बैठकों का दौर जारी है हाल ही में धर्मशाला में भी पार्टी नेताओं का मंथन हुआ था.