चंबाःभटियात के चुवाड़ी में वेल्डिंग के दौरान एक बाइक में अचानक आग लग गई. इस दौरान मौके पर मौजूद व्यक्ति ने भाग कर पहले खुद को बचाया, इसके बाद बाइक में लगी आग को बुझाने के भरसक प्रयास किए गए, लेकिन यह विफल साबित हुए. बहरहाल बाइक में लगी आग का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
मोटरसाइकिल में वेल्डिंग करवाने आया था युवक
जानकारी के अनुसार एक प्रवासी कामगार अपनी मोटरसाइकिल में वेल्डिंग करवाने के लिए दुकान पहुंचा था. इस दौरान वेल्डिंग करते हुए अचानक बाइक ने आग पकड़ ली. जिस पर मौके पर मौजूद व्यक्ति ने खुद को सुरक्षित किया और फिर आग बुझाने का प्रयास किया. लिहाजा कुछ वक्त के लिए यहां अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया.