चंबा:हिमाचल प्रदेश के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को चंबा में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. हिमाचल दिवस पर सीएम जयराम ठाकुर ने (Himachal foundation day) प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है.
हिमाचल में 125 यूनिट फ्री बिजली-हिमाचल दिवस के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर ने ऐलान किया कि अब प्रदेश में हर परिवार को 125 यूनिट बिजली निशुल्क (125 unit free electricity in Himachal Pradesh) मिलेगी. इससे साढ़े 11 लाख परिवार लाभान्वित होंगे. इससे पहले 60 यूनिट तक निशुल्क घरेलू बिजली (free electricity in himachal) की सुविधा दी जा रही थी. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा 'मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता से मिले सुझावों के बाद प्रदेश में 0 से 125 यूनिट बिजली के लिए कोई बिल नहीं आएगा. इससे साढ़े 11 लाख परिवार लाभान्वित होंगे'
महिलाओं को बस किराए में 50 फीसदी की छूट-इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam on Himachal foundation day) ने महिलाओं को बस किराए में 50 फीसदी की छूट ( का ऐलान (Big Announcement of CM Jairam) भी किया है. इस घोषणा का लाभ हिमाचल की आधी आबादी को मिलेगा.