चंबा: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र पांगी के आसल नाला में हिमस्खलन से मिंधल पंचायत के दो गांव दड़वास और मिंधल का संपर्क किलाड़ मुख्यालय से पूरी तरह से कट गया है. वीरवार सुबह 11:00 बजे अचानक आसन नाले में बड़ी मात्रा में हिमस्खलन हुआ. हिमस्खलन की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने जोर-जोर से चिल्लाकर लोगों को नाले की और न जाने के लिए कहा. हालांकि हिमस्खलन से किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है. जनजातीय क्षेत्र पांगी में दो से चार फीट तक ताजा बर्फबारी हुई है. ताजा बर्फबारी के बाद कबायली क्षेत्र में हिमस्खलन हो रहा है.
हिमाचल के पांगी में हिमस्खलन, दो गांवों का किलाड़ से कटा संपर्क - हिमाचल के पांगी में हिमस्खलन
Avalanche in Pangi Chamba Himachal Pradesh: बुधवार को माहलू नाला में हिमखंड गिरने से जहां 300 किलोवाट पावर हाउस में विद्युत उत्पादन बंद हो गया. तो वहीं, गुरुवार को आसल नाला में हिमस्खलन से दो गांवों का संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे गांवों की 300 की आबादी की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
बुधवार को माहलू नाला में हिमखंड गिरने से जहां 300 किलोवाट पावर हाउस में विद्युत उत्पादन बंद हो गया. तो वहीं, गुरुवार को आसल नाला में हिमस्खलन से दो गांवों का संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे गांवों की 300 की आबादी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ऐतिहासिक मिंधल माता मंदिर से महज 200 मीटर की दूरी पर ही हिमस्खलन हुआ है. आवासीय आयुक्त अजय कुमार यादव ने बताया कि हिमस्खलन से जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. अस्थायी रास्ते के निर्माण के लिए हर बार लोनिवि की टीमें यहां तैनात रहती हैं.
ये भी पढ़ें-किन्नौर के टिंकू नाला में आया ग्लेशियर, घंटों बाधित रहने के बाद BRO ने बहाल किया NH-5