चम्बा:विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने चुराह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत निहूईं, मंसरूड, हमलगला, भडोह, पुखरी, कोहाल और कल्हेल का दौरा किया. इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष कोविड-19 से प्रभावित परिवारों से मिले और लोगों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना. डॉ. हंसराज ने इस दौरान पृथकवास में रह रहे लोगों को होम आइसोलेशन किट भी भेंट की.
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की. हंसराज ने कहा कि तकलीफ होने पर डॉक्टरों से परामर्श जरूर लें. लक्षण दिखने पर कोई भी गलती ना करें. सावधानी से ही संक्रमण से बचा जा सकता है. लोअर एरिया में अब संक्रमण के मामलों में कमी आई है. लोग गंभीरता के साथ अपनी कार्य व्यवस्था सुनिश्चित बनाएं.
जल सरोवर बनाने के दिए निर्देश
ग्राम पंचायत निहूईं, मंसरूड, हमलगला और भडोह में पेयजल समस्या के स्थाई समाधान को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष ने जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता से नए हैंडपंप व बोरवेल लगाने को कहा. इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा कार्यशील अन्य पेयजल योजनाओं को आपस में जोड़ कर व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को कहा.