हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आज और कल भारत बंद, पति रॉबर्ट वाड्रा संग शिमला पहुंचीं प्रियंका गांधी, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें - रॉबर्ट वाड्रा संग शिमला पहुंचीं प्रियंका गांधी

केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने (A joint forum of central trade unions) सरकार की कामगार, किसान और जन विरोधी नीतियों के विरोध (protest against government policies) में आज से (28 और 29 मार्च) (trade unions call two day bharat bandh) देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. ट्रेड यूनियनों की हड़ताल से बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. दिल्ली की गर्मी से राहत पाने और शिमला की ठंडी वादियों में सुकून के पल बिताने के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा (Priyanka Vadra reached shimla) अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ शिमला अपने घर छराबड़ा पहुंची हैं. पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...

top news himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें.

By

Published : Mar 28, 2022, 9:03 AM IST

Updated : Mar 28, 2022, 9:43 AM IST

आज और कल भारत बंद, बैंकों के काम पर भी पड़ सकता है असर:केंद्रीय श्रमिक संगठनों का सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 28-29 मार्च को हड़ताल (trade unions call two day bharat bandh) का आह्वान किया गया है. दो दिन की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल से बैंकों का कामकाज भी आंशिक रूप से प्रभावित हो सकता है. बैंक कर्मचारियों की यूनियनों के एक वर्ग ने इस हड़ताल का समर्थन किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूरी-अमरनाथ यात्रा की शुरुआत इस साल 30 जून से होगी. तीर्थ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. अमरनाथ यात्रा 47 दिनों तक चलेगी. यहां पढ़ें पूरी खबर...

पति रॉबर्ट वाड्रा संग शिमला पहुंची प्रियंका गांधी:दिल्ली की गर्मी से राहत पाने और शिमला की ठंडी वादियों में सकूं के पल बिताने के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Vadra) अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ शिमला अपने घर छराबड़ा (Priyanka Vadra reached shimla) पहुंची हैं. रविवार शाम को प्रियंका वाड्रा शिमला पहुंची (Priyanka Vadra in shimla) हैं. छराबड़ा स्थित उनके घर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं. प्रियंका वाड्रा का 30 मार्च तक उनका यहां रुकने का कार्यक्रम है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

महेश्वर चौहान का जयराम सरकार पर गंभीर आरोप:हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के महासचिव महेश्वर चौहान ने हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला और सरकार को हर क्षेत्र में (Maheshwar Chauhan targeted Jairam Govt) विफल करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल सरकार धरने और प्रदर्शनों की सरकार बनकर रह गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

4 अप्रैल को पांवटा साहिब आएंगे सीएम जयराम ठाकुर, क्षेत्रवासियों को देंगे करोड़ों की सौगातें-चार अप्रैल को सीएम जयराम ठाकुर पांवटा साहिब के दौरे (CM Jairam Thakur visit to Paonta) पर रहेंगे. सीएम जयराम के इस कार्यक्रम में बेहतर व्यवस्था बनी रहे इसके लिए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. ऊर्जा मंत्री ने बताया कि सीएम जयराम अपने दौरे के दौरान क्षेत्र को करोड़ों की सौगात देंगें. यहां पढ़ें पूरी खबर...

IPS अधिकारी को लात मारने वाले CM जयराम ठाकुर के PSO पर महिला ने लगाए मारपीट के आरोप-कुल्लू में हुए थप्पड़ कांड के दौरान चर्चा में आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पीएसओ बलवंत कुमार एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार भी मामला मारपीट (PSO BALWANT KUMAR HIT A WOMEN) से जुड़ा है. आखिर क्या है पूरा मामला पढ़ें...

ऊर्जा मंत्री के गढ़ में आम आदमी पार्टी ने पसारे पांव, युवाओं में दिख रहा खासा उत्साह-पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party Himachal) को बंपर जीत मिलने के बाद हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है. रविवार को सिरमौर के पांवटा साहिब में कई युवाओं ने आम आदमी का दामन थामा और सड़कों पर रैली निकालकर जमकर नारेबाजी भी की. यहां पढ़ें पूरी खबर...

5 से 9 अप्रैल तक चलेगा Ghumarwin Summer Festival, पहली बार कहलूर क्वीन प्रतियोगिता का भी होगा आयोजन-कहलूर की पुरातन संस्कृति (Summer Festival Ghumarwin) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कहलूर क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए महिलाओं की आयु 18 से 35 साल रखी गई है. कहलूर क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 3 चरणों में होगा.यहां पढ़ें पूरी खबर...

किन्नौर में जलवायु परिवर्तन ने बढ़ाई चिंता, समय से पहले सेब के पेड़ों में खिल गई गुलाबी कली:जलवायु परिवर्तन किन्नौर के लोगों के बीच भी असमंजस पैदा कर रहा है कि आखिर इस साल इतनी गर्मी क्यों हो रही है. जिले में आमतौर पर अप्रैल तक टिकी रहने वाली बर्फ इस बार तापमान बढ़ने से समय से पहले ही (CLIMATE CHANGE IN KINNAUR) पिघलने लगी है. जिले के अंदर सेब के पेड़ों में समय से पहले पिंक बर्ड यानी गुलाबी कली खिलने लगी है, जिससे बागवान व किसान हैरान हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...

अश्वनी खड्ड में बहने लगा दूषित काला पानी, परेशान ग्रामीणों ने सरकार से लगाई गुहार:सोलन जिले के साधुपुल स्थित अश्वनी खड्ड (Sadhupul ashwani khad) का पानी का रंग काला होने के चलते क्षेत्र के लोगों मे काफी रोष व्याप्त है. शिमला की तरफ से बह रहे इस पानी के दूषित होने के चलते साधुपुल क्षेत्र के लोग इन दिनों अपने खेतों की सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही पशुओं को भी इस खड्ड का पानी नहीं पिला पा रहे हैं. जिसके चलते किसान सहित आम व्यक्ति काफी परेशान हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...

लालपानी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की गंदगी से लोग परेशान, फैल सकती है ये बीमारी:राजधानी शिमला में फिर से पीलिया फैलने का खतरा पैदा हो गया है. शिमला के साथ सटे क्यार गांव में दूषित पानी से लोग खासे परेशान हैं. लालपानी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Lalpani sewerage treatment plant) से जो पानी निकलता है वह सीधा क्यार गांव के पेयजल स्त्रोत के साथ नलों में मिल रहा है. पेयजल स्त्रोतों में दूषित पानी मिलने से लोग परेशान हैं. लोगों को खतरा है कि इस पानी को पीने से पशु भी बीमार हो रहे हैं और बच्चे भी गाय के पेट में ही मर रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें :किन्नौर की पहाड़ियों पर दिखे दुर्लभ IBEX, देखें वीडियो

Last Updated : Mar 28, 2022, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details