चंबा:नरोही गांव के अमर सिंह पेशे से किसान हैं और उनका परिवार किसानी के साथ ही चलता है लेकिन अमर सिंह ने अब मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू किया है और इससे अच्छी कमाई भी कर रहे हैं.
कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से लिया प्रशिक्षण
अमर सिंह ने मुर्गीपालन के लिए कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से प्रशिक्षण हासिल किया. 12 दिनों तक प्रशिक्षण हासिल करने के बाद जब अपने गांव वापस आए तो उन्होंने मुर्गी पालन का कारोबार शुरू किया. इसके लिए उन्होंने अपने ही खेतों में एक शेड का निर्माण किया. आज इस शेड में 900 के करीब मुर्गे और मुर्गियां हैं.
मुर्गीपालन के कारोबार से अमर सिंह को मुनाफा
अमर सिंह आसपास के क्षेत्र में मुर्गों की सप्लाई भी करते हैं जिससे उन्हें काफी मुनाफा भी हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने देसी मुर्गी-मुर्गे पाले हुए हैं जिनसे हर रोज अंडे भी प्राप्त किए जाते हैं. बाजार में देसी अंडों की कीमत 10 से 15 प्रति अंडे के हिसाब से बेचे जाने पर अमर को खूब आमदनी हो रही है.
मुर्गीपालन के दौरान बरती जा रही सभी सावधानियां
अमर सिंह मुर्गी पालन को लेकर क्या क्या सावधानियां बरतनी होती हैं उसका भरपूर ध्यान रखते हैं. अमर सिंह ने कहा है कि बेरोजगारी के इस दौर में पढ़े-लखे युवाओं को भी इस तरह के रोजगार से अपना व्यवसाय शुरू करना चाहिए ताकि उन्हें नौकरी की तलाश में इधर-उधर न भटकना पड़े.
ये भी पढ़ें:सिराज हादसे के घायलों से मिले सीएम, मृतकों के परिवारों को 4 लाख की सहायता राशि का ऐलान