चंबा:चंबा जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है. आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. अब ताजा मामला चंबा जिले के तुडी नामक स्थान का है. जहां एक अल्टो कार अनियंत्रित हो कर सड़क से काफी नीचे जा गिरी और गाड़ी में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो (Car accident in chamba) गए. सभी घायलों को पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा (Pandit Jawaharlal Nehru Medical College Chamba) में भर्ती किया गया है. जबकि, एक युवक को गंभीर हालत के चलते राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा (Rajendra Prasad Medical College Tanda) रेफर किया गया है.
CHAMBA: अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़की कार, पांच लोग गंभीर रूप से घायल - चंबा में खाई में लुढ़की कार
चंबा जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है. आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. अब ताजा मामला चंबा जिले के तुडी नामक स्थान का है. जहां एक अल्टो कार अनियंत्रित हो कर सड़क से काफी नीचे जा गिरी (Car accident in chamba) और गाड़ी में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल (Road accident in chamba) हो गए. सभी घायलों को पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती किया गया है.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस की टीम भी मौके के पहुंती और लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला. चंबा के डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने बताया की सुबह सूचना मिली थी की एक कार सड़क से नीचे जा (Road accident in chamba) गिरी है. गाड़ी में पांच लोग सवार थे. जिन्हे पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती करवाया गया है. जबकि, एक व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.
ये भी पढ़ें:कुल्लू में गोलीकांड, कार में सवार 21 साल के युवक की मौत