चंबा: जिले में कोरोना के बढ़ रहे मामलों की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसको लेकर जहां नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है तो, वहीं शादी समारोह में भी व्यवस्थाओं को जांचा जा रहा है.
मंगलवार को उपायुक्त चंबा डीसी राणा और एसपी चंबा अरुल कुमार ने बाजार में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान सामाजिक दूरी की अवहेलना करने और मास्क नहीं पहनने वाले 10 दुकानदारों के चालान काटे गए. वहीं, कई कारोबारियों के लाइसेंस भी जब्त किए गए हैं.
कार्रवाई का मकसद कोरोना महामारी से लोगों का बचाव करना और नियमों की पालना करवाना है. दुकानदारों को पुलिस ने सामाजिक दूरी के नियम की अवहेलना करने पर एक-एक हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है. प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया.
प्रशासन ने दुकानदारों को दी सख्त हिदायत
कार्रवाई के डर से कारोबारियों ने दुकानों खाली करवाते हुए ग्राहकों की भीड़ को हटाया. प्रशासन ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी है कि सामाजिक नियमों की कड़ाई से पालना करें. जरूरत से ज्यादा लोगों को दुकान के अंदर इकट्ठा न करें. ग्राहकों को बारी-बारी से दुकान के अंदर बुलाएं. इसके अलावा बिना मास्क सामान बेचने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
चंबा में बढ़ता जा रहा है कोरोना का ग्राफ
उल्लेखनीय है कि नियमों की अवहेलना के कारण जिले में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इसमें चंबा शहर समेत उपमंडलों में स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है. इसको देखते हुए अब प्रशासन ने सख्ती करने का फैसला लिया है.
पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि उपायुक्त की मौजूदगी में बाजार का निरीक्षण किया गया. इस दौरान 10 दुकानदारों के सामाजिक दूरी की अनुपालना नहीं करने पर चालान काटे गए हैं. कारोबारियों को नियमों का कड़ाई से पालना करने के आदेश जारी किए गए हैं.