हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश के कारण चंबा जिला की नदियां उफान पर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट - himachal news

प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण चंबा की बैरा सियुल सहित रावी नदी उफान पर है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है.

रावी नदी

By

Published : Aug 8, 2019, 9:56 AM IST

चंबा: प्रदेश में मानसून के कारण लगातार हो रही भारी बारिश से चंबा जिला के तमाम नदी-नाले इन दिनों उफान पर है. ऐसी स्थिति में प्रशासन की ओर से लोगों को नदी-नालों की तरफ ना जाने की सलाह दी जा रही है.


बारिश के दिनों में चंबा की प्रसिद्ध रावी नदी अपना रोद्र रूप दिखा रही है. इसके अलावा लगातार हो रही बारिश की वजह से चंबा के तीसा से बहने वाली बैरा सियुल नदी का जल स्तर भी बढ़ने लगा है. इसी लिए प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को नदी नालों की तरफ ना जाने की हिदायत दी है.

वीडियो


आपको बता दें कि तीसा के तरेला में कुछ दिन पहले ही एक युवक की नदी मे बहने से मौत हो गई थी. जिस कारण जिला प्रशासन किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहता.


डीसी चंबा विवेक भाटिया ने कहा है कि हमने मानसून को देखते हुए एक एडवाइजरी जारी की हैं. जिसमे सभी उपमंडल के एसडीएम को आदेश दे दिए गए हैं कि लोगों को नदी-नालों की तरफ ना जाने की अपील की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details