हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नशे की खेप के साथ 5 व्यक्ति गिरफ्तार - पुलिस चौकी गैहरा

चंबा में पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक कार से 180 ग्राम चरस बरामद की है. वहीं, पुलिस ने मौके से पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस द्वारा पकड़ी गई चरस

By

Published : May 22, 2019, 1:04 PM IST

चंबा: जिले में पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक कार से 180 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस द्वारा पकड़ी गई चरस

जानकारी के अनुसार थाना भरमौर की पुलिस चौकी गैहरा की टीम ने धरवाला के पास नाकाबंदी की हुई थी. इसी बीच वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने भरमौर की तरफ से आ रही ऑल्टो कार नंबर एचपी-48टी-9828 को तलाशी के लिए रोका. गाड़ी में कुल पांच व्यक्ति सवार थे.

पूछताछ करने पर उन पांच लोगों ने अपनी पहचान मदन लाल पुत्र मोहन लाल निवासी जिला चंबा, सौरव कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी जिला पठानकोट, सुशील कुमार पुत्र धर्मचंद निवासी बकानी और जतिन कुमार पुत्र केवल कुमार निवासी जिला चंबा के रूप में बताई. वहीं, जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो पुलिस को सौरव कुमार के बैग से 180 ग्रमा चरस बरामद हुई.

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा मोनिका ने बताया कि सभी आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details