हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

होली पावर प्रोजेक्ट पर 3 कामगार कोरोना पॉजिटिव, प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आए 11 लोग - Gammon Company

उपमंडल भरमौर की होली उप तहसील में कोरोना ने दस्तक दी है. यहां रावी नदी पर निर्माणाधीन बजोली-होली हाईड्रो प्रोजेक्ट के तीन कामगारों की कोविड-19 रिपोर्ट पाजिटिव आई है. यह तीनों बाहरी राज्य से होली के दयोल पहुंचे थे. इनके प्राइमरी कॉन्टेक्ट के तौर पर अभी तक 11 लोगों का पता चला.

Holi power project
Holi power project

By

Published : Aug 1, 2020, 7:16 PM IST

चंबा: प्रदेश में रोज कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को चंबा जिला के उपमंडल भरमौर की होली उप तहसील में तीन कोरोना मामले सामने आए. स्वास्थ्य अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बजोली-होली हाइड्रो प्रोजेक्ट तीन कामगारों की कोविड-19 रिपोर्ट पाजिटिव आई.

कोरोना पॉजिटिव आए एक व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री ओड़िशा की है. यह व्यक्ति गैमन में स्टोर कीपर था. उपरोक्त व्यक्ति 18 जुलाई को ओड़िशा से कटक रेलवे स्टेशन से निकला था. बीस जुलाई को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और फिर 21 जुलाई को पठानकोट से टैक्सी से जरिए दयोल पहुंचा था.

वीडियो.

दूसरा पॉजिटिव बिहार से दयोल पहुंचा था. 22 जुलाई को वह बिहार से दिल्ली होते हुए 23 जुलाई को पठानकोट से टैक्सी के माध्यम से दयोल पहुंचा था. वह भी गैमन कंपनी में सीनियर स्टोर ऑफिसर के तौर पर काम कर रहा.

इसके अलावा एक अन्य कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्ति की पश्चिम बंगाल की ट्रैवल हिस्ट्री रही. वह अन्य पांच लोगों के साथ 21 जुलाई को फ्लाइट से अमृतसर पहुंचा और फिर टैक्सी से 21 जुलाई को दयोल आया.

खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉ. अंकित शर्मा ने बताया तीनों पॉजिटिव को इलाज के लिए शनिवार कोविड केयर सेंटर बालू शिफ्ट किया गया है. तीनों को होम क्वारंटाइन किया गया था. तीनों के संपर्क में आए 11 लोगों को पता लगाया गया. बीएमओ ने कहा जल्द सैंपल एकत्रित कर जांच को भेजे जाएंगे.

ये भी पढ़ें :संजौली में तेंदुए ने कुत्ते को बनाया निवाला, देखें कैसे किया शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details