चंबा: प्रदेश में रोज कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को चंबा जिला के उपमंडल भरमौर की होली उप तहसील में तीन कोरोना मामले सामने आए. स्वास्थ्य अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बजोली-होली हाइड्रो प्रोजेक्ट तीन कामगारों की कोविड-19 रिपोर्ट पाजिटिव आई.
कोरोना पॉजिटिव आए एक व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री ओड़िशा की है. यह व्यक्ति गैमन में स्टोर कीपर था. उपरोक्त व्यक्ति 18 जुलाई को ओड़िशा से कटक रेलवे स्टेशन से निकला था. बीस जुलाई को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और फिर 21 जुलाई को पठानकोट से टैक्सी से जरिए दयोल पहुंचा था.
दूसरा पॉजिटिव बिहार से दयोल पहुंचा था. 22 जुलाई को वह बिहार से दिल्ली होते हुए 23 जुलाई को पठानकोट से टैक्सी के माध्यम से दयोल पहुंचा था. वह भी गैमन कंपनी में सीनियर स्टोर ऑफिसर के तौर पर काम कर रहा.