चंबा: थाना क्षेत्र चुराह के अंतर्गत आने वाली आयल पंचायत के खेरना गांव में एक मकान के अचानक गिर जाने से परिवार के तीन लोगों की दबकर मौत हो गई है. मरने वालों में एक छोटी बच्ची और उसके माता पिता शामिल हैं.
चंबा के खेरना गांव में मकान गिरने से 3 लोगों की मौत, मरने वालों में 2 साल की बच्ची शामिल - house
2019-03-23 10:30:44
चंबा के खेरना गांव में मकान गिरने से 3 लोगों की मौत, मरने वालों में 2 साल की बच्ची शामिल
पंचायत प्रधान से मिली आरंभिक जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात को एक मकान अचानक गिर गया जिसमें तीन की मौत हो गई. मरने वालों की पहचान हाश्म दीन उसकी पत्नी तसलीमा और उनकी बेटी 2 वर्षीय आसिफा शामिल है. घटना के बाद से पूरा क्षेत्र में शोक में डूबा है,
सूचना मिलते ही थाना तीस की टीम गांव की ओर रवाना हो गई. डीएसपी सलूणी राम करन राणा से मिली जानकारी अनुसार पुलिस टीम तीसा से एसआई की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है.
वहीं, दूसरी ओर तीसा के एसडीएम हेम चंद वर्मा का कहना है कि देर रात एक बजे के करीब मकान टूटने से तीन लोगों की मौत हो गई है. जिनकी पहचान खेरना गांव के हाशम दीन तसलीमा बेगम और असीफा के रूप में हुई है. प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है और तीनों को फौरी रहत के तौर पर बीस बीस हजार रुपये देने की बात कही है.