हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा से कोरोना जांच के लिए टांडा भेजे 23 सैंपल्स, जिले से अबतक सामने आये 6 मामले - corona testing

वीरवार को स्वास्थ्य विभाग ने 32 सैंपल लिए थे. जिनकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. कोरोना के संदेह में मरीज के स्वास्थ्य विभाग सुरक्षा की दृष्टि से उसका सैंपल लेकर जांच को टांडा भेज रहा है ताकि मरीज में कोरोना संक्रमण की जांच हो सके.

23 samples sent for TMC for corona testing from chamba
चंबा से कोरोना जांच

By

Published : Apr 25, 2020, 9:09 AM IST

चंबा: स्वास्थ्य विभाग ने चंबा के विभिन्न क्षेत्रों से 23 सैंपल कोरोना जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे हैं. जिला के हॉटस्पॉट क्षेत्र किहार से स्वास्थ्य विभाग ने 15 सैंपल लिए, जबकि पांच सैंपल तीसा, दो फ्लू क्लीनिक व एक सैंपल चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज का लिया गया है.

इन सभी सैंपलों को विभाग ने जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा है क्योंकि चंबा में अभी तक सैंपल जांच करने की व्यवस्था शुरू नहीं हो पाई है. शुक्रवार को लिए गए सैंपल की रिपोर्ट टांडा से शनिवार शाम तक आएगी. सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही स्वास्थ्य विभाग आगामी कार्यवाही अमल में लाएगा.

वीरवार को स्वास्थ्य विभाग ने 32 सैंपल लिए थे. जिनकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. कोरोना के संदेह में मरीज के स्वास्थ्य विभाग सुरक्षा की दृष्टि से उसका सैंपल लेकर जांच को टांडा भेज रहा है ताकि मरीज में कोरोना संक्रमण की जांच हो सके.

फ्लू क्लीनिक में डॉक्टर रंजोत ने दो सैंपल लिए. उनके साथ लैब तकनीशियन प्रिंस डोगरा व राकेश शर्मा भी मौजूद रहे. इसी तरह किहार व तीसा में डॉक्टरों की अलग-अलग टीमों ने सैंपल एकत्रित किए. चंबा जिला के अलग अलग इलाकों में पिछले एक सप्ताह से सेम्पल इकठा करने की प्रक्रिया शुरू हुई है ,ताकि इस बात का पता लगाया जा सके की किसी मरीज पे संक्रमण का खतरा तो नहीं.

बता दें चंबा जिला के तीसा से चार लोग संक्रमित पाए गए थे, जिनका इलाज मंडी जिला के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, ये चारों संक्रमित लोग अब स्वस्थ हो गए हैं और इनकी रिपोर्ट भी नेगटिव आई हैं. ऐसे में चंबा जिला में मरीजों की संख्या सिर्फ दो रह गई हैं,जो भटियात क्षेत्र के रहने वाले हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुलेरी ने बताया कि उपरोक्त क्षेत्रों से चिकित्सीय टीमों ने कोरोना जांच के लिए 23 सैंपल लिए हैं. जिनकी रिपोर्ट टांडा से शनिवार शाम तक चंबा आ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details