चंबा: जिला में नशे के बढ़ते मामलों को देख, जिला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. इसी मुहिम के चलते राज्य मादक पदार्थ नियंत्रण इकाई कांगड़ा को बड़ी सफलता मिली है.
शनिवार सुबह राज्य मादक पदार्थ नियंत्रण इकाई कांगड़ा व पुलिस द्वारा केला जीरो प्वाइंट के पास नाकाबंदी की थी. नाकाबंदी के दौरान तीसा मार्ग से मोटर साइकिल पर सवार दो लोगों से 820 ग्राम चरस बरामद की गई.
आरोपियों की पहचान संजू, सिमनी गांव निवासी व दूसरे आरोपी की पहचान मनोज कुमार रुकियाना गांव निवासी के रूप में हुई है. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें :कुल्लू में फेल हो रहे सरकार के बेहतर शिक्षा के दावे, 19 बच्चे पढ़ाई से वंचित
वहीं, एसपी चंबा मोनिका ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चरस के साथ दो लोग गिरफ्तार हुए हैं जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.