हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोगों की हर समस्या का होगा समाधान: आशा कुमारी - Hotel JK Clarke

विधायक आशा कुमारी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की हर समस्या के समाधान हेतु तत्परता से कार्य किया जाएगा. होटल जे.के क्लार्क से डलहौजी कैंट तक जाने वाली सड़क मार्ग की मरम्मत हेतु भी जल्द ही धनराशी जारी कर दी जाएगी.

dalhousie
dalhousie

By

Published : Feb 18, 2021, 9:31 PM IST

डलहौजी: पर्यटन नगरी डलहौजी के वार्ड नंबर दो लोहाली के लिए बनाए गए संपर्क मार्ग के लिए 15 लाख की राशि जारी की गई है. यह राशि सड़क मार्ग की चौड़ाई और डंगों के कार्य करवाने हेतु उपायुक्त चंबा डी.सी. राणा के द्वारा लोक निर्माण विभाग को जारी की गई है.

विधायक आशा कुमारी ने की थी धनराशि की मांग

ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए डलहौजी विधानसभा क्षेत्र की विधायक आशा कुमारी ने दिसंबर 2020 में उपायुक्त चंबा से सडक की चौड़ाई और डंगों के निर्माण कार्य हेतु बजट जारी करने को कहा था. जिसके बाद अब 15 लाख रुपये की पहली किश्त जारी कर दी गई है

लोगों की हर समस्या का समाधान होगा

विधायक आशा कुमारी ने कहा कि जल्द ही इस सड़क मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा, ताकि गांव के लोगों को समस्या से निजात मिल सके. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की हर समस्या के समाधान हेतु तत्परता से कार्य किया जाएगा. होटल जे.के क्लार्क से डलहौजी कैंट तक जाने वाली सड़क मार्ग की मरम्मत हेतु भी जल्द ही धनराशी जारी कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यसमिति की बैठक को किया संबोधित, बोलेः भाजपा 18 करोड़ सदस्यों का परिवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details