डलहौजी: पर्यटन नगरी डलहौजी के वार्ड नंबर दो लोहाली के लिए बनाए गए संपर्क मार्ग के लिए 15 लाख की राशि जारी की गई है. यह राशि सड़क मार्ग की चौड़ाई और डंगों के कार्य करवाने हेतु उपायुक्त चंबा डी.सी. राणा के द्वारा लोक निर्माण विभाग को जारी की गई है.
विधायक आशा कुमारी ने की थी धनराशि की मांग
ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए डलहौजी विधानसभा क्षेत्र की विधायक आशा कुमारी ने दिसंबर 2020 में उपायुक्त चंबा से सडक की चौड़ाई और डंगों के निर्माण कार्य हेतु बजट जारी करने को कहा था. जिसके बाद अब 15 लाख रुपये की पहली किश्त जारी कर दी गई है