चंबा: देश भर में लॉकडाउन के बाद चंबा जिला में धारा 144 और कर्फ्यू लगाया गया है. कोविड-19 से लड़ने के लिए प्रशासन पूरी ताकत झोंके हुए है और लोगों से लगातार घरों में रहने की अपील की जा रही है.
वहीं, जिला में कुछ असामाजिक तत्व प्रशासन की अपील को बार बार अनसुना कर रहे हैं और बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे कई लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं.
चंबा में कर्फ्यू और धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. डीसी चंबा विवेक भाटिया का कहना है कि धारा 144 कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई कर रहा है.
पुलिस को आदेश दिए गए हैं कि जो भी धारा 144 और कर्फ्यू का उल्लंघन करता है उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र तरीका सोशल डिस्टेंसिंग ही है. इसलिए अपने अपने घरों पर रहें.