हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भरमौर में खाई में गिरी पिकअप, चालक की मौके पर मौत - हिमाचल में सड़क हादसे

शुक्रवार देर रात ग्रीमा रोड पर पिकअप वाहन खाई में गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान ग्रीमा निवासी अनिल कुमार पुत्र भाग सिंह के तौर पर की गई है.

चंबा में सड़क हादसा
चंबा में सड़क हादसा

By

Published : Sep 26, 2020, 11:29 AM IST

चंबा: पुलिस थाना भरमौर के तहत शुक्रवार देर रात ग्रीमा रोड पर पिकअप वाहन खाई में गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान ग्रीमा निवासी अनिल कुमार पुत्र भाग सिंह के तौर पर की गई है.

बहरहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू सिविल अस्पताल भरमौर भेज दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. खबर की पुष्टि पुलिस थाना प्रभारी भरमौर नितिन चौहान ने की है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात भरमौर से ग्रीमा की तरफ जा रही गाड़ी चलेड़ गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 90 मीटर नीचे खाई में जा गिरी, जिसके चलते चालक अनिल कुमार की मौके पर मौत हो गई. पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस थाना भरमौर से एक टीम मौके पर पहुंची.

लोगों की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला. लिहाजा शव का आज सिविल अस्पताल भरमौर में पोस्टमार्टम किया जाएगा. थाना प्रभारी भरमौर नितिन चौहान का कहना है कि रात करीब दस बजे के आसपास यह हादसा हुआ है, जिस पर पुलिस थाना भरमौर म़ें मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details