हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'घुसपैठियों को चुन-चुनकर निकालेगी BJP सरकार, दो PM वाले बयान पर राहुल-उमर रूख स्पष्ट करें' - सतपाल सिंह सत्ती

हिमाचल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस पर हमला बोला है. सत्ती ने कहा कि कांग्रेस घोषणा-पत्र में जो वादा गरीबों से किया गया है, वह गरीबों के साथ बहुत बड़ा मजाक है.

सतपाल सिंह सत्ती, बीजेपी अध्यक्ष, हिमाचल (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 19, 2019, 9:44 PM IST

शिमला: हिमाचल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस पर हमला बोला है. सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि कांग्रेस घोषणा-पत्र में जो वादा गरीबों से किया गया है, वह गरीबों के साथ बहुत बड़ा मजाक है.

सतपाल सिंह सत्ती, बीजेपी अध्यक्ष, हिमाचल (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 55 सालों तक देश की गरीब जनता को गुमराह कर राज किया और अपने शासनकाल में गरीबी उन्मूलन के लिए कभी भी ठोस नीति नहीं बनाई. उन्होंने कहा कि भारत कांग्रेस मुक्त होने पर ही गरीबी से मुक्त हो पाएगा. सत्ती ने कहा कि जब भी भारतीय जनता पार्टी व उसकी सहयोगी पार्टियां सत्ता में आई हैं, तब-तब गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं तैयार की गई और देश में रोजगार के नए अवसर पैदा किए गए.

उमर अब्दुल्ला पर साधा निशाना

सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि कांग्रेस के साथी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि हम कश्मीर के अंदर दूसरा प्रधानमंत्री चाहते हैं. राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला दो प्रधानमंत्री वाले बयान पर अपना रूख स्पष्ट करें.

कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता

सतपाल सत्ती ने कहा कि अभी भारत में मोदी की सरकार है और फिर से मोदी की ही सरकार बनने वाली है. उन्होंने कहा कि भाजपा के एक भी कार्यकर्ता के शरीर में जब तक प्राण है, तब तक कश्मीर को भारत से कोई भी अलग नहीं कर सकता है. कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. अगर कोई कहता है कि उसे हम देश से अलग करेंगे तो देश की जनता इसे सहन नहीं करेगी.

मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित किया

सत्ती ने कहा कि मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित किया है. पिछले दिनों पुलवामा आतंकी हमले में हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे, देश में गुस्सा था. लेकिन यह नरेन्द्र मोदी की सरकार थी, जो जवानों की तेरहवीं के दिन ही हमारी वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकवादियों के ठिकाने को तहस-नहस कर दिया. उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक होने पर देश में खुशी का माहौल था, लेकिन दो जगहों पर मातम था. एक पाकिस्तान में क्योंकि वहां तो होना ही चाहिए था और दूसरा कांग्रेस के कार्यालय में मातम था.

आतंकवादी को लेकर भाजपा की नीति स्पष्ट

सतपाल सत्ती ने कहा कि आतंकवादी को लेकर भाजपा की नीति स्पष्ट है. वहां से गोली आएगी, तो यहां से गोला जाएगा. ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा. हम आतंकवादियों से बातचीत नहीं करेंगे. भाजपा आतंकवादियों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.

घुसपैठियों को चुन-चुनकर निकालेगी भाजपा सरकार

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस धारा 370 नहीं हटाने के पक्ष में है. हमने चुनावी घोषणा पत्र में कहा है कि धारा 370 हटाई जाएगी. दूसरा मुद्दा घुसपैठियों का है, वहीं कांग्रेस कह रही है कि एनआरसी मत लाइए. उन्होंने कहा कि फिर से नरेन्द्र मोदी की सरकार आने पर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और असम से लेकर गुजरात तक घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकालने का काम भाजपा की सरकार करेगी. घुसपैठिए देश की सुरक्षा के लिए खतरा है, देश के लिए दीमक है.

गरीबों के कल्याण के लिए बीजेपी सरकार ने उठाए कई कदम

भाजपा नेता ने घोषणा पत्र में किए गए वादे दोहराते हुए कहा कि किसानों को शून्य फीसदी ब्याज दर पर ऋण दिया जाएगा. उन्हें पेंशन दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में 55 साल राज किया लेकिन विकास के लिए कुछ नहीं किया. पिछले पांच साल में भाजपा की सरकार ने देश के गरीबों के लिए उचित तरीके से काम किया और गरीबों के कल्याण के क्षेत्र में कई कदम उठाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details