हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वेतन बढ़ोतरी के बाद CM से मिले SMC टीचर, अनुबंध पर लाने के लिए पॉलिसी बनाने की मांग - धन्यवाद

जयराम सरकार द्वारा एसएमसी शिक्षकों के वेतन में वृद्धि करने पर एसएमसी शिक्षकों ने रैली निकाल कर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को धन्यवाद किया है.

By

Published : Feb 18, 2019, 7:45 PM IST

शिमला: जयराम सरकार द्वारा एसएमसी शिक्षकों के वेतन में वृद्धि करने पर एसएमसी शिक्षकों ने रैली निकाल कर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को धन्यवाद किया है.

काफी संख्या में विधानसभा पहुंचे एसएमसी शिक्षकों से सीएम जयराम ठाकुर और शिक्षामंत्री सुरेश भारद्वाज ने मुलाकात की. इस दौरान शिक्षकों ने सीएम से अनुबंध पर लाने के लिए पॉलिसी बनाने की मांग की. एसएमसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज ने कहा कि जयराम सरकार ने उनके वेतन में साल में दो बार वृद्धि का प्रावधान किया है जिसका आभार जताया गया.

वेतन बढ़ोतरी के बाद CM से मिले SMC टीचर

उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार में उनकी अनदेखी हुई जिसके चलते संगठन ने बीजेपी का साथ दिया और आगे भी लोकसभा चुनाव में संगठन बीजेपी के साथ खड़ा रहेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह उर्दू, पंजाबी और कम्प्यूटर शिक्षकों को वित्तीय लाभ दिए जा रहे हैं उन्हें भी दिए जाएं और एसएमसी शिक्षकों को छुट्टी का कोई प्रावधान करने की भी मांग की गई.

मनोज ने कहा कि सीएम ने उन्हें मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वाशन दिया है और उन्हें उम्मीद है कि सरकार जल्द उन्हें अनुबंध पर लाने के लिए पॉलिसी बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details