हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजेश्वर गोयल ने संभाला शिमला DC का कार्यभार, कहा - शांतिपूर्वक लोकसभा चुनाव करवाना पहला लक्ष्य - कार्यभार संभाला

राजेश्वर गोयल ने संभाला शिमला DC का कार्यभार कहा - शांतिपूर्वक लोकसभा चुनाव करवाना पहला लक्ष्य

By

Published : Mar 19, 2019, 9:18 PM IST

शिमला: चुनाव आयोग की सिफारिश पर बदले गए जिला शिमला के उपायुक्त अमित कश्यप के बाद राजेश्वर गोयल ने शिमला के जिला उपायुक्त के रूप में कार्यभार संभाल लिया है.

राजेश्वर गोयल, डीसी, शिमला

नए डीसी के रूप में सरकार ने आईएएस अधिकारी राजेश्वर गोयल को शिमला का जिम्मा सौंपा है. गोयल शिमला संसदीय क्षेत्र के चुनाव अधिकारी भी होंगे. पद ग्रहण करने के बाद राजेश्वर गोयल ने कहा कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से करवाने में वे पूरी भूमिका निभाएंगे.

राजेश्वर गोयल ने कहा कि मई के अंत तक पूरे देश में लोकतंत्र का पर्व चलेगा. लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है जिसकी वे सख्ती से लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने का उनका पूरा प्रयास रहेगा. चुनाव निष्पक्ष हो इसके लिए काम किया जाएगा.2012 बैच के आईएएएस अफसर एवं शिमला के नए डीसी राजेश्वर गोयल निदेशक टीसीपी के पद पर थे.

इससे पहले वे 2013 से 2018 तक निदेशक तकनीकी शिक्षा, 2011 से 12 तक एडीसी हमीरपुर, 2001 से 2004 तक जीएम उद्योग विभाग जिला सोलन, 2006 से 2008 तक डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वाणिकी विश्वविद्यालय नौणी में रजिस्ट्रार के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं. राजेश्वर गोयल पूर्व में एसडीएम मंडी, राजगढ़ और नाहन भी रह चुके हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले अमित कश्यप डीसी शिमला के पाद पर तैनात थे. चुनाव आयोग के आदेश के बाद सरकार ने उनका तबादला कर दिया है. उन पर ये कार्रवाई ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम से छेड़छाड़ के आरोप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details