हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटकों से गुलजार हुई राजधानी शिमला, होटलों में चल रही एडवांस बुकिंग - बारिश

मैदानी इलाकों में पढ़ रही भीषण गर्मी से बचने के लिए पर्यटकों ने पहाड़ों की रानी शिमला का रुख किया है. जिससे होटलों में भी ऑक्यूपेंसी फुल हो गई है.  ज्यादातर होटलों में पर्यटकों द्वारा एडवांस बुकिंग करवाई जा रही है.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Jun 16, 2019, 9:48 AM IST

शिमला: मैदानी इलाकों में पढ़ रही भीषण गर्मी से बचने के लिए पर्यटकों ने पहाड़ों की रानी शिमला का रुख किया है. इसी कड़ी में शनिवार को वीकेंड पर शिमला में पर्यटकों की खूब भीड़ उमड़ी है, जिससे होटलों में भी ऑक्यूपेंसी फुल हो गई है. ज्यादातर होटलों में पर्यटकों द्वारा एडवांस बुकिंग करवाई जा रही है.

पर्यटक रिज मैदान माल रोड पर मौसम का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं. भारी तादात में पर्यटक कुफरी नालदेहरा और नारकंडा का रुख कर रहे हैं. हालांकि पर्यटकों को जाम जैसी समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है, लेकिन गर्मी से उन्हें यहां काफी राहत मिल रही है.

पर्यटकों से गुलजार हुई राजधानी शिमला

बता दें कि इन दिनों मैदानी इलाकों में प्रचंड गर्मी पढ़ रही है और वीकेंड पर गर्मी से राहत के लिए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली से काफी लोग छुट्टियां मनाने पहुंच रहे हैं. हालांकि शिमला में भी बीते दिनों तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, लेकिन बारिश होने के बाद मौसम काफी सुहावना बना हुआ है.

पर्यटकों के मनोरंजन के लिए ओपन गेटी थियेटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है. इस बार पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारी भी काफी खुश हैं, क्योंकि बीते साल पानी की किल्लत के चलते पर्यटक कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details