शिमला: प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में अब शिक्षकों की कमी पूरी होगी. हाईकोर्ट के फैसले के बाद सरकार ने जेबीटी के 671 पदों पर नियुक्तियां कर दी हैं.
मंडी जिले में सबसे अधिक 193, बिलासपुर में 50, चंबा में 102, हमीरपुर में 22, कांगड़ा में 39, लाहौल स्पीति में 24, शिमला में 113, सिरमौर में 61, सोलन में 50 और कुल्लू में सबसे कम 17 पदों पर नियुक्तियां की गई हैं.
जिला शिक्षा उपनिदेशकों ने टेट मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यार्थियों को ज्वाइनिंग लेटर जारी कर दिए हैं. यह मामला करीब डेढ़ साल से हाईकोर्ट में विचाराधीन था. प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जुलाई 2017 में जेबीटी के 700 पद भरने को काउंसलिंग की थी. इन पदों को टेट मेरिट से भरा जाना था.