हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मणिमहेश यात्रा: ऑनलाइन नहीं होगा हेली टेक्सी का टिकट बुक, इस तरह करना होगा आवेदन - manimahesh commissioner

मणिमहेश यात्रा के लिए हेली टेक्सी टिकटों की बिक्री अब ऑफलाइन होगी, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर टिकट मिलेगी, वहीं चंबा से गौरीकुंड के लिए उड़ानों की संभावनाओं को देखा जाएगा.

In Manimahesh yatra this year the ticket for tele taxi will be given offline

By

Published : Jul 19, 2019, 11:57 PM IST

चंबा : उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के लिए हेली टेक्सी टिकटें की बिक्री अब ऑफलाइन होगी यह फैसला मणिमहेश न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर की अध्यक्षता में लिया गया. इस बैठक में फैसला लिया गया कि अब पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर टिकट मिलेगी, वहीं टिकटों के ब्लैक होने का मामला सामने आने पर संबंधित हेली टेक्सी को ब्लैक लिस्ट घोषित कर दिया जाएगा और साथ ही कंपनी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मणिमहेश ट्रस्ट के कमिशनर विवेक भाटिया की अध्यक्षता में और भी कई फैसलों पर चर्चा हुई जिसमें विशेष तौर पर चंबा से गौरीकुंड के लिए हवाई उडानें शुरू करने पर बात की गई, कहा गया कि चंबा से उड़ानों की संभावनाओं को देखा जाएगा. उसके बाद ही चंबा से गौरीकुंड के लिए उड़ानों पर फैसला लिया जाएगा. बैठक में हवाई टिकटों को लेकर यात्रा के दौरान मचने वाले बवाल से संबधित बडा फैसला ले लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि टिकटों के आवंटन के समय एक सेक्टर अधिकारी को तैनात किया जाएगा, जिसमें वह टिकटों की बिक्री पर कड़ी नजर बनाए रखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details