हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में हत्या से हड़कंप, बोरी में भरकर गली में फेंका शव - शिमला अस्पताल

राजधानी में एक मजदूर व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने पूछताछ के लिए मृतक की पत्नी को हिरासत में लिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 27, 2019, 10:00 PM IST

शिमला: राजधानी में एक मजदूर व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने पूछताछ के लिए मृतक की पत्नी को हिरासत में लिया है. वहीं, मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात जब कुछ नेपाली ढारे में नशा करने गए, तो उन्होंने देखा कि ढारे के पीछे एक बोरी से खून निकल रहा है. मजदूरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बोरा खोला और शव बरामद किया.

बता दें कि ताराहाल के पास एक ढारे में मृतक रहता था. कुछ दिन से वो काम पर नहीं आया तो ठेकेदार ने अन्य मजदूरों से पूछा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसके अलावा खाली पड़े ढारे में अक्सर नशेड़ी रात को नशा करने के लिए आते थे. कायास लगाए जा रहे हैं कि नशेड़ियों ने मृतक दन्दवीर के सिर पर लोहे से वार किया जिससे उसकी मौत हो गयी.

एसपी ओमपति जम्वाल ने बताया कि मृतक की पहचान दन्दवीर के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details