हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कृषि और बागवानी क्षेत्र में निवेश करेंगे UAE के इन्वेस्टर्स, CM जयराम ने दिया न्यौता - लू लू इंटरनेशनल ग्रुप

संयुक्त अरब अमीरात प्रवास के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने रविवार को लू लू इंटरनेशनल ग्रुप के प्रबंध निदेशक यूसुफ अली व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में पर्यटन व अन्य क्षेत्रों में निवेश संबंधी चर्चा की.

लू लू इंटरनेशनल ग्रुप के साथ सीएम जयराम

By

Published : Jun 24, 2019, 8:39 AM IST

शिमला: ग्लोबल इनवेस्टर मीट-2019 के सफल आयोजन के लिए सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर इन दिनों विदेश दौरे पर हैं. इसी सिलसिले में सीएम जयराम ठाकुर रविवार को संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे. सीएम के साथ उद्योग मंत्री विक्रम सिंह और प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी हैं.

यूएई में सीएम का स्वागत

इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने लू लू इंटरनेशनल ग्रुप के प्रबंध निदेशक यूसुफ अली व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में पर्यटन व अन्य क्षेत्रों में निवेश संबंधी चर्चा की. UAE प्रवास के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने लू लू हाइपरमार्केट का दौरा भी किया और कृषि व बागवानी संबंधित उत्पादों के बारे में जानकारी ली.

लू लू हाइपरमार्केट में सीएम

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि लू लू इंटरनेशनल ग्रुप के साथ बैठक कर उन्हें हिमाचल में निवेश का न्यौता दिया है. दुबई के निवेशक हिमाचल में कृषि और बागवानी क्षेत्रों में निवेश करेंगे और इसका लाभ हमारे किसानों और बागवानों को होगा. अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मंत्रालय अधिकारिक स्तर पर चैम्बर ऑफ कॉमर्स और अग्रणी निवेशकों के साथ उच्च स्तरीय बैठकों में भाग लेंगे.

लू लू इंटरनेशनल ग्रुप के साथ सीएम की बैठक

सीएम दुबई में 25 जून को रोड शो कर निवेशकों को नवंबर महीने में धर्मशाला में होने वाले इन्वेस्टर मीट में भाग लेने के लिए न्यौता देंगे. इस दौरे का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश को बागवानी, पर्यटन, फार्मास्युटिकल्स, ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण, लॉजिस्टिक्स, शिक्षा और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में एक आकर्षक निवेश गंतव्य के तौर पर प्रस्तुत करना है.

यूएई में सीएम का स्वागत

सीएम जयराम ठाकुर 26 जून को यूएई से मुंबई पहुचेंगे. 27 और 28 जून को सीएम जयराम ठाकुर रोड शो कर कंपनियों को प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित करेंगे. 29 जून को सीएम जयराम ठाकुर शिमला पहुंचेंगे. बता दें कि जयराम सरकार की पहली ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट धर्मशाला में इस साल सात और आठ नवंबर को आयोजित होगी, जिसके लिए सीएम जर्मनी और नीदरलैंड का दौरा कर चुके हैं.

जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details