शिमला: राजधानी में शुक्रवार को मौसम साफ हो गया. धूप खिलने से पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से लोगों को राहत मिली है. लगातार हो रही बारिश से तापमान में भी गिरावट आई थी. राजधानी का तापमान 8 डिग्री तक पहुंच गया था.
धूप खिलने से बागवान खुश, इस दिन तक मौसम रहेगा साफ - रिज मैदान
लगातार हो रही बारिश से शिमलावासियों को राहत मिली है. दरअसल शुक्रवार को राजधानी में धूप खिली रही.
ये भी पढ़ें: ऊना की राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे पूर्व CM वीरभद्र, बोले- प्रदेश की चारों सीट पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत
शुक्रवार सुबह मौसम बिल्कुल साफ हो गया है, जिससे तापमान में कुछ बढोतरी हुई है. स्थानीय लोग और पर्यटक रिज मैदान पर धूप का मजा लेते नजर आए. सेब के पौधों में फ्लावरिंग प्रोसेस चल रहा है. फ्लावरिंग में तापमान सामान्य रहना जरूरी है. ऐसे में धूप खिलने से बागवानों ने भी राहत की सांस ली है. मौसम विभाग के अनुसार 23 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा.