हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम समेत BJP के शीर्ष नेतृत्व पहुंचा दिल्ली, इस दिन होगा उम्मीदवारों के नाम का एलान - बैठक

CM जयराम समेत BJP के शीर्ष नेतृत्व पहुंचा दिल्ली बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में होंगे शामिल बीजेपी प्रत्याशियों के नामों पर कल लग सकती है मुहर

बीजेपी नेता

By

Published : Mar 21, 2019, 9:19 PM IST

शिमला: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से चुनाव मैदान में उतारे जाने वाले प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, सांसद शांता कुमार प्रेम कुमार धूमल और पवन राणा पार्टी मुख्यालय दिल्ली पहुंच चुके हैं.

बीजेपी नेता

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि शुक्रवार को होने वाली पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लग सकती है और उसी दिन उम्मीदवारों के नाम का एलान होने की संभावना भी है. हालांकि प्रदेश कोर कमेटी की तरफ से पुराने उम्मीदवारों के नामों पर ही सहमती जताई गई है, लेकिन संसदीय बोर्ड में क्या फैसला होगा इसको लेकर अभी तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता.

सतपाल सत्ती ने कहा कि हमने सभी संसदीय क्षेत्रों से उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी रखी है अगर संसदीय बोर्ड में मांग उठती है तो ही अन्य नामों पर चर्चा की जाएगी.

भाजपा के बाकी नेता भी टिकट की दौड़ में अपने अपने दांव चल रहे है. भाजपा सचिव व शिमला संसदीय हलके से टिकट के दावेदार ने हीरानंद कश्यप ने तो पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को चिट्ठी तक लिख दी है. चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी की नौकरी तक भाजपा के लिए छोड़ दी और और वह पिछले एक साल से शिमला संसदीय हलके के विभिन्न इलाकों में घूम रहे हैं.

उन्होंने विधानसभा चुनाव में इसीलिए टिकट के लिए दावेदारी नहीं जताई क्योंकि उन्हें लोकसभा के टिकट का देने का वादा किया गया था. उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं लेकिन उन्होंने दावेदारी जरूर जताई है.

इसी तरह मंडी संसदीय हलके से पूर्व सांसद महेश्वर सिंह भी बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर चुके हैं. वह मंडी से टिकट मांग रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details